Postal Department Corruption: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के हेड पोस्ट ऑफिस में तैनात तीन अधिकारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक सब डिविजनल इंस्पेक्टर (SDI), एक ओवरसियर और एक पोस्टल असिस्टेंट शामिल हैं. इन अधिकारियों पर एक व्यक्ति से 7,500 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है.
CBI ने इस मामले में मंगलवार (4 फरवरी) को केस दर्ज किया था. शिकायतकर्ता के मुताबिक SDI और ओवरसियर ने उसे भारतीय डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवा (Gramin Dak Seva) के तहत रसूलपुर नंदलाल ब्रांच में असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर नियुक्ति के बदले रिश्वत मांगी थी. शुरू में आरोपियों ने 25,000 रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में बातचीत के बाद रकम घटाकर 10,000 रुपये कर दी गई.
CBI ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
CBI ने मामले की गहन जांच करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. मंगलवार 4 फरवरी को CBI की टीम ने पोस्टल असिस्टेंट को रिश्वत के 7,500 रुपये लेते हुए पकड़ा. ये रकम SDI और ओवरसियर तक पहुंचाने के लिए ली जा रही थी. CBI ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.
कोर्ट में पेश होंगे आरोपी
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को CBI ने लखनऊ स्थित विशेष सीबीआई अदालत (एंटी करप्शन कोर्ट नंबर-2) में पेश किया है. मामले की जांच अभी भी जारी है और CBI ने ये कहा है कि जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या इस भ्रष्टाचार में अन्य लोग भी शामिल हैं.
पोस्टल डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार पर कड़ी नजर
ये पहली बार नहीं है जब डाक विभाग में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं. ग्रामीण डाक सेवाओं में कई बार शिकायतें आई हैं कि बिना रिश्वत दिए नियुक्ति या प्रमोशन नहीं मिलते. हालांकि CBI और बाकी एजेंसियां इन मामलों पर लगातार कार्रवाई करती रही हैं और भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी रखेगी.