Friday, November 8, 2024
HomeIndiaJammu Kashmir: आतंकवादियों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, आतंकियों ने पाक...

Jammu Kashmir: आतंकवादियों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, आतंकियों ने पाक में ले रखी है पनाह

Jammu-Kashmir Police Raids: जम्मू-कश्मीर पुलिस विशेष जांच इकाई (SIU) ने किश्तवाड़ जिले के अनेक स्थानों में चार आतंकवादियों के घरों पर बुधवार (24 मई) को छापे मारे. ये चारों आतंकवादी पाकिस्तान में हैं और वहां से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू में यह जानकारी दी.

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकधाम अधिनियम के तहत एक मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की एक अदालत से तलाशी वारंट मिलने के बाद पड्डेर, केशवान और ठकराई में छापे मारे गए.

18 मई को भी 5 आतंकियों के घरों पर मारे गए थे छापे

इससे पहले 18 मई को एसआईयू की टीम ने पांच आतंकवादियों के घरों पर छापे मारे थे. ये आतंकवादी पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं. इनके अलावा जिले में तीन संदिग्ध लोगों के भी मकानों पर भी छापे मारे गए थे.

23 आतंकियों के खिलाफ जारी किया गया था गैर जमानती वारंट

पोसवाल ने बताया कि छापे में मिले सुबूतों का इस्तेमाल उनके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों और आतंकी कृत्यों में शामिल होने में अभ्यारोपित करने में किया जाएगा. जम्मू में एनआईए की विशेष अदालत ने 26 अप्रैल को सीमा पार से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे किश्तवाड़ के 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.

आतंक की राह पर 36 लोग चले गए पाकिस्तान- एसएसपी

इससे पहले भी जिले के 13 आतंकवादियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे. एसएसपी ने बताया कि किश्तवाड़ के 36 व्यक्ति आतंकवाद की राह पर बढ़कर पाकिस्तान चले गए थे. जांच के दौरान आतंकवादी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता पाई जाने पर उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गईं थीं.

ये भी पढ़ें- Karnataka Hijab Ban: हिजाब बैन के मसले पर फैसला लेने जा रही है कर्नाटक की सरकार? मंत्री जी परमेश्वर ने बताया

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments