Thursday, November 7, 2024
HomeIndia'हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर AAP की जमानत जब्त होगी',...

‘हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर AAP की जमानत जब्त होगी’, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा का दावा


Himachal Pradesh Election: बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने सोमवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य की सभी 68 सीट पर जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा, “पर्वतीय राज्य के लोग ‘रिवाज बदल देंगे, लेकिन राज नहीं.” जुब्बल-कोटखाई सीट से बीजेपी के उम्मीदवार चेतन बरागटा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, नड्डा ने कहा, “आगामी चुनावी लड़ाई राज्य के लोगों के अधिकारों की रक्षा के बारे में है, न कि व्यक्तियों के बारे में.”

बीजेपी के मुखिया ने कहा, “यह आपके अधिकारों की लड़ाई है और चेतन बहुत गंभीरता से उनकी रक्षा करेंगे. 12 नवंबर तक चेतन की रक्षा करें और उसके बाद वह आपके अधिकारों की रक्षा करेंगे”.

बीजेपी उम्मीदवार की तारीफ की

बीजेपी प्रेसिडेंट जे पी नड्डा ने चेतन बरागटा के पिता नरिंदर बरागटा की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा, “एक पूर्व मंत्री के रूप में, उन्होंने क्षेत्र के किसानों और बागवानों के अधिकारों की रक्षा की. चेतन बरागटा जुब्बल-कोटखाई से 2021 का उपचुनाव कांग्रेस के रोहित ठाकुर से हार गए थे. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उपचुनाव लड़ा था. जुब्बल-कोटखाई राज्य के ‘सेब क्षेत्र’ का हिस्सा है.

चेतन बरागटा का मुकाबला 

बीजेपी पार्टी के तरफ से जुब्बल-कोटखाई से चुने गए उम्मीदवार चेतन बरागटा का मुकाबला इस बार फिर कांग्रेस के रोहित ठाकुर से है और आम आदमी पार्टी (आप) के श्रीकांत चौहान भी मैदान में हैं. जे पी नड्डा ने कहा, “वे कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल में सरकारें बदलती हैं, लेकिन हमें इस प्रवृत्ति को बदलना होगा जैसा कि हमने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और अन्य राज्यों में किया है”. बीजेपी हेड ने कहा, ‘कांग्रेस को एक स्पष्ट संदेश दें कि रिवाज (परंपरा) बदल रहा है, राज (सत्ता) नहीं.”

बीजेपी ने जारी कर चुका है मेनिफेस्टो 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. उन्होंने सरकार आने पर पर समान नागरिक संहिता लागू करने, चरणबद्ध तरीके से आठ लाख रोजगार सृजित करने और राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया.

जेपी नड्डा ने महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया. साथ ही दावा किया कि सरकार आने पर छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल मिलेगी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:  ABP C-Voter Opinion Poll: MCD चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या? ओपिनियन पोल में पब्लिक ने बताया



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments