Mumbai Airport: छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के तौर पर जाना जाने वाला मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मंगलवार (17 अक्टूबर) को बंद रहने वाला है. मानसून के मौसम के बाद एयरपोर्ट के दो रनवे पर मेंटेनेंस यानी रखरखाव के काम के लिए एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा. CSMIA के बयान के मुताबिक, फ्लाइट्स ऑपरेशन छह घंटे तक बंद रहने वाली हैं. मेंटनेंस का काम सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा.
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, ‘CSMIA के मानसून के बाद रनवे मेंटनेंस प्लान के हिस्से के तौर पर RWY 09/27 और RWY 14/32 दोनों रनवे 17 अक्टूबर को अस्थायी रूप से नॉन-ऑपरेशनल रहने वाले हैं. यह निर्धारित अस्थायी बंद CSMIA की वार्षिक मानसून के बाद जरूरी मेंटेनेंस प्लान का एक हिस्सा है. इस संबंध में छह महीने पहले ही एयरमेन को नोटिस (एनओटीएएम) भी विधिवत जारी किया जा चुका है.’
फ्लाइट्स ऑपरेशन क्यों किया गया बंद?
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, हवाई अड्डे को निर्धारित अस्थायी तौर पर बंद करने का मकसद रनवे की मरम्मत और रखरखाव करना है. उनका कहना है कि इसके जरिए ही एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को उच्चतम मानकों तक बरकरार रखा जा सकता है. CSMIA का कहना है कि हर साल मानसून के सीजन के बाद रनवे के रखरखाव के लिए इसे बंद किया जाता है. ये उन कामों का हिस्सा है, जिसके जरिए न सिर्फ फ्लाइट ऑपरेशन बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है.
मुंबई एयरपोर्ट ने कहा कि ये अस्थायी बंद इस बात को दिखाता है कि उसके ऑपरेशन्स में यात्रियों की सुरक्षा किस तरह से पहली अप्रोच है. बयान में कहा गया कि एयरपोर्ट ने सभी प्रमुख हितधारकों से बात कर उन्हें इसकी जानकारी दी है. ताकि मेंटनेंस के ठीक ढंग से पूरा होने के लिए फ्लाइट्स को निर्धारित किया जा सके. एयरपोर्ट ने कहा कि वह यात्रियों से भी सहयोग और समर्थन की उम्मीद कर रहा है. मुंबई एयरपोर्ट से हर रोज 900 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं.
एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 33 फीसदी इजाफा
मुंबई एयरपोर्ट ने सोमवार को बताया था कि सितंबर तिमाही में इसके यात्री ट्रैफिक में 33 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो अब बढ़कर 1.27 करोड़ पर पहुंच गया है. अगर कोविड महामारी से पहले 2019 के सितंबर तिमाही से तुलना करें, तो यात्रियों की संख्या में 109 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछली तिमाही में एयरपोर्ट पर 60,861 घरेलू एयर ट्रैफिक गतिविधियां हुईं, जबकि इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक गतिविधियों की संख्या 20,438 रही. अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने एक साल पहले की अवधि में कुल यात्रियों की संख्या 96 लाख दर्ज की.