Tuesday, November 12, 2024
HomeIndiaमणिपुर हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, किरेन रिजिजू ने कहा- भारत सरकार उठा रही है...

मणिपुर हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, किरेन रिजिजू ने कहा- भारत सरकार उठा रही है तमाम जरूरी कदम

Manipur Violence: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री और नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश से लोक सभा सांसद किरेन रिजिजू ने मणिपुर की हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं निगरानी कर रहे हैं और सरकार की तरफ से जो भी जरूरी कदम उठाने चाहिए, वह सब कदम उठाए जा रहे हैं.

मणिपुर के हालात को लेकर दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिपुर में दुर्भाग्य से जो हिंसा हुई है उसे लेकर जो भी कदम उठाने चाहिए वो भारत सरकार, खासतौर से केंद्रीय गृह मंत्रालय से उठाए जा रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं और जो भी जरूरी है वह तमाम कदम भी उठा रहे हैं.

सरकार की तरफ से उठाए जा रहे हैं कदम

रिजिजू ने कहा कि उनके पास भी नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों के फोन आ रहे हैं. साथ ही कहा कि जो भी संभव कदम उठाने चाहिए, वो सब भारत सरकार की तरफ से उठाए जा रहे हैं. मणिपुर के लोगों से शांति की अपील करते हुए रिजिजू ने कहा कि दो समुदाय के बीच जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण होता है. इस हिंसा में कई जानें गईं है, नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सब भाई-भाई हैं, एक ही देश के हैं. मणिपुर के चाहे मैतेई हों या चाहे कुकी, ये सब एक ही राज्य के तो हैं इसलिए सबको मिलजुलकर रहना चाहिए और गलतफहमी को बातचीत करके सुलझाया जा सकता है.

सबको करना चाहिए समर्थन

राज्य के लोगों से विकास के लिए शांति की अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट विकास के मामले में बहुत आगे बढ़ चुका है अब इसको हिंसा से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा नॉर्थ ईस्ट बहुत खूबसूरत है, हमारा मणिपुर भी बहुत खूबसूरत राज्य है. उन्होंने कहा कि  इस खूबसूरत नॉर्थ ईस्ट को और तेजी से आगे ले जाने के लिए शांति चाहिए इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइडेंस में शांति बहाल करने के लिए जो फोर्स तैनात की गई है. इसके अलावा जो अन्य कदम उठाए जा रहे हैं, सबको इसका समर्थन करना चाहिए.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments