Sunday, December 22, 2024
HomeIndiaबेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की तो दिल्ली में NDA की 38...

बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की तो दिल्ली में NDA की 38 पार्टियों की बैठक आज | बड़ी बातें

Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले अगले आम चुनाव में एक साल से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में सभी मुख्य पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पटना की बैठक के बाद विपक्षी दलों का इस बार बेंगलुरु (Bengaluru) में जमावड़ा लगा है. सोमवार (17 जुलाई) को विपक्षी नेताओं ने डिनर के साथ-साथ चुनाव को लेकर मंथन किया. अब मंगलवार (18 जुलाई) का दिन अहम रहने वाला है. क्योंकि इस दिन विपक्ष की औपचारिक बैठक है और दिल्ली में एनडीए (NDA) की भी मीटिंग बुलाई गई है.  

1. विपक्षी दलों की दूसरी बैठक कांग्रेस की अध्यक्षता में हो रही है. सोमवार को हुए डिनर में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार, डीएमके चीफ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल रहे. 

2. इनके अलावा शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और कुछ अन्य नेता भी इस अनौपचारिक बैठक में शामिल हुए. 

3. विपक्षी नेताओं की डिनर मीटिंग पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि आज कोई मुलाकात नहीं हुई, सिर्फ अनौपचारिक बातचीत हुई. रात का खाना भी था. हम कल फिर मिलेंगे और फिर सारी बातें बता देंगे. एनसीपी चीफ शरद पवार और कुछ अन्य नेता सोमवार को नहीं आए. ये नेता मंगलवार की बैठक में शामिल होंगे. जिसमें 26 दल हिस्सा ले रहे हैं. बैठक स्थल पर एक बैनर लगा था जिस पर ‘यूनाइटेड वी स्टैंड’ (हम एक हैं) लिखा हुआ था. इस नारे के पोस्टरों से बेंगलुरु की सड़कें भी पटी पड़ी हैं. 

4. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि अच्छी शुरूआत तो आधी मंजिल तय. समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं. इस भारत के लिए हम एकजुट हैं. 

5. कांग्रेस महासचिव रमेश ने एनडीए की दिल्ली में होने वाली बैठक को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो एनडीए पिछले कई वर्षों से सिर्फ दिखावा बनकर रह गया था, अब उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है. यह 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है. 23 जून को पटना में सफल बैठक हुई थी. बेंगलुरु में बैठक में और अधिक दल भाग ले रहे हैं. इससे घबराकर बीजेपी एनडीए को मजबूत करने का प्रयास कर रही है.

6. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि एनडीए की बैठक मंगलवार शाम को तय की गई है. हमारे 38 सहयोगियों ने कल होने वाली बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आज एनडीए के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है. ये एक आदर्श गठबंधन है. ये सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा करने के लिए गठबंधन है. ये गठबंधन भारत को मजबूत बनाने के लिए है. 

7. जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन की बुनियाद स्वार्थ पर टिकी है. उन्होंने कहा कि ये विपक्षी गठबंधन भानुमति का कुनबा है. कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा वाला गठबंधन है. न तो इनके पास नेता है, न नीयत है, न ही नीति है और ना ही फैसला लेने की ताकत है. ये तस्वीर खिंचवाने के लिए अच्छा है.

8. एनडीए की मीटिंग में चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर), एकनाथ शिंदे की शिवसेना, एनसीपी का अजित पवार गुट, उपेंद्र कुशवाहा का राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) और पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना के सहित एनडीए के बाकी सहयोगी दल शामिल होंगे.

9. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को एनडीए में शामिल हो गए. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसके बाद जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है. मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं.

10. एनडीए की मीटिंग के अलावा अब मंगलवार को विपक्षी दलों की औपचारिक बैठक होने वाली है. सूत्रों का कहना है कि विपक्षी बैठक में विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे. बैठक में विपक्षी दल साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर काम करेंगे और साझा घोषणापत्र और हर सीट पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का एक उम्मीदवार खड़ा करने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. गठबंधन के नाम पर भी चर्चा हो सकती है. विपक्षी दलों की पिछली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. 

ये भी पढ़ें- 

Seema Haider News: प्यार या साजिश? वो सवाल जो सीमा हैदर से पूछ रही है यूपी ATS, उम्र को लेकर पाकिस्तानी आईडी कार्ड से खुलासा

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments