Weather News: भारी बारिश से कई राज्य जलमग्न हो गए हैं. कई राज्यों में बाढ़, भूस्खलन और जलजमाव जैसी स्थिति बनी हुई है. कश्मीर में मौसम के प्रकोप के कारण अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार (8 जुलाई) को देश के कई हिस्सों में बारिश संबंधी अलर्ट जारी किया. विभाग ने अगले दो दिनों के लिए को उत्तराखंड, राजस्थान (पूर्वी), जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी.
पश्चिम भारत में अलर्ट
आईएमडी ने 11 जुलाई तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 से 10 जुलाई को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, राजस्थान और अगले 5 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इससे जगह-जगह भूस्खलन और जलजमाव की स्थिति बन सकती है.
भारी बारिश से दिल्ली जलमग्न
राजधानी दिल्ली में शनिवार (8 जुलाई) को हुई भारी बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. आईएमडी ने शहर में बारिश को लेकर ‘ऑरेंज’ अलर्ट और रविवार (9 जुलाई) के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया.
हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भी ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में 13 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में नदियों में बाढ़ आने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं, निचले और मध्य पर्वतीय इलाकों में पानी, बिजली की आपूर्ति और संचार की सुविधाओं में रुकावट की भी आशंका जताई गई है. बता दें, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार, इस मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश को अब तक 352 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
पूर्वी और निकटवर्ती पूर्वोत्तर भारत का मौसमी मिजाज
अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 9 से 12 जुलाई के बीच बिहार, 11 से 12 जुलाई को झारखंड और 8-10 जुलाई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मौसम खराब होने की आशंका है.
मध्य और दक्षिण भारत में मौसम
कर्नाटक में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. साथ ही मध्य भारत में अलग-अलग राज्यों में बारिश की आशंका है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर में 9 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, अमरनाथ यात्रा पर होगा असर