BSF Report On Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून, 2025 के विरोध में हुई हिंसा को लेकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं. बीएसएफ की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन स्लीपर सेल की मदद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून विरोधी आंदोलन को भड़काने में शामिल हो सकते हैं.
बीएसएफ की खुफिया रिपोर्ट में बांग्लादेश के दो कट्टरपंथी संगठनों, जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अशांति के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है.
भारत ने JMB पर पहले से लगा रखा है प्रतिबंध
बांग्लादेश के कट्टरपंथी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) को भारत ने पहले आतंकी संगठन घोषित कर उस पर प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि, बांग्लादेश में भी इस संगठन पर पहले बैन लगा था, लेकिन बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद इस प्रतिबंधित संगठन पर से बैन हटा दिया गया. इसके अलावा बांग्लादेश के विभिन्न जेलों में बंद जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) संगठन के सभी नेताओं को भी रिहा कर दिया गया.
पश्चिम बंगाल के अशांत इलाकों में तैनात किए गए बीएसएफ के जवान
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित कई अन्य इलाकों में वक्फ संशोधन कानून, 2025 के विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने इस कानून का विरोध करते एक सोमवार (14 अप्रैल) को मुर्शिदाबाद में एक रैली निकाली थी. इस रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित अन्य अशांत इलाकों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भी तैनात किया गया है.