Saturday, July 26, 2025
HomeIndia'तेजी से हो रहा नई संसद का निर्माण, इसी में शीतकालीन सत्र...

‘तेजी से हो रहा नई संसद का निर्माण, इसी में शीतकालीन सत्र की उम्मीद’, बोले हरदीप सिंह पुरी


New Parliament House: केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार (4 नवंबर) को कहा, “नए संसद भवन के निर्माण का कार्य बेहद तेज गति से हो रहा है”. नए संसद भवन के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने में एक महीने से भी कम समय बचा है. सरकार कहती रही है कि प्रोजेक्ट नवंबर तक पूरी हो जाएगा और संसद का आगामी शीतकालीन सेशन नए भवन में आयोजित किया जाएगा.

चार अगस्त को आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने लोकसभा में बताया था कि “नए संसद भवन निर्माण का विकास 70 फीसदी पहुंच गया है और नवंबर का महीना प्रोजेक्ट को पूरा करने का टाइम है”.

UMI कॉन्फ्रेंस  में कही बात

‘‘अर्बन मोबिलिटी इंडिया (UMI) कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनी– 2022’’ का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में पुरी ने कहा, 4,000 से अधिक लोग चौबीसों घंटे इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं”. प्रोजेक्ट पूरी होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि “इसकी तारीख की घोषणा सरकार पर निर्भर है. निर्माण कार्य बहुत अच्छे से आगे बढ़ रहा है”.

News Reels

प्रधानमंत्री ने आधारशिला रखी थी

सेंट्रल विस्टा को बनाने के प्रोजेक्ट में एक नए त्रिकोणीय संसद भवन, नॉर्मल सेन्ट्रल सचिवालय, विजय चौक से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर तक लंबे राजपथ का सुधार, पीएम आवास, पीएम ऑफिस और उपराष्ट्रपति एन्क्लेव शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. इसका निर्माण कार्य टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रहा है.

नए भवन में देश की लोकतांत्रिक विरासत को दिखाने के लिए भव्य संविधान हॉल, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग के लिए भी जगह है. नया संसद भवन बन जाने के बाद लोकसभा हॉल में 770 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी राज्यसभा हॉल की क्षमता 384 सीटों की होगी. दोनों सदनों में डिजिटल इंटरफेस सिस्टम होंगे और बिजली की कम खपत होगी.

ये भी पढे़ं:Twitter India layoffs: ट्विटर ने भारत में शुरू की कर्मचारियों की छंटनी, मेल पर आ रहे टर्मिनेशन के मैसेज



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments