Monday, November 25, 2024
HomeIndiaजम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होगा चुनाव, 4...

जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होगा चुनाव, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे, जानें सभी

Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सीटें बढ़ाकर 90 कर दी गई है, यहां तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी. वहीं हरियाणा की 90 सीटों पर एक चरण में ही 1 अक्टूबर 2024 को वोटिंग कराई जाएगी. दोनों राज्यों के चुनाव का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू में अब 43 और कश्मीर में 47 सीटें होंगी, जबकि लद्दाख में विधानसभा नहीं है. जम्मू रीजन में सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ाई गई है. कश्मीर रीजन के कुपवाड़ा में एक सीट बढ़ाई गई है. चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं, जिसमें 20 लाख से ज्यादा युवा हैं. जम्मू कश्मीर में 20 अगस्त 2024 को वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.

चुनाव आयोग के अनुसार जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं, जिसमें 20 लाख से ज्यादा युवा हैं. जम्मू कश्मीर में 20 अगस्त 2024 को वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग को लिए नोमिनेशन की अंतिम तारीख 27 अगस्त 2024 है. नोमिनेशन के स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 28 अगस्त और नाम वापसी की तारीख 30 अगस्त है. इसके बाद 18 सितंबर 2024 में 24 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. 

जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की 26 सीटों पर 25 सितंबर को वोटिंग होनी है. दूसरे फेज के लिए नोमिनेशन की अंतिम तारीख 5 सितंबर है. स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 6 सितंबर और कैंडिडेट के नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 सितंबर 2024 है.

यहां तीसरे चरण के चुनाव के लिए नोमिनेश की अंतिम तारीख 12 सितंबर है. स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 13 सितंबर और कैंडिडेट के नाम वापसी की लास्ट डेट 17 सितंबर 2024 है. तीसरे चरण में यहां की 40 सीटों पर वोटिंग होनी है.

हरियाण का सभी सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे. यहां विधानसभा चुनाव के लिए नोमिनेशन की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2024 है. स्क्रूटनी की अंतिम तारीख 13 सितंबर और कैंडिडेट के नाम वापसी की अंतिम तारीख 16 सितंबर है.

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments