Indian Army Attack: भविष्य की चुनौतियों और हमलों से निपटने के लिए भारतीय सेना खुद को अपग्रेड करने में लगी हुई है. इसी क्रम में उसके रिसर्च विभाग ने अगली पीढ़ी के लिए कई उन्नत हथियार बनाए हैं. इन हथियारों से दुश्मन की सीमा के 10 किमी अंदर जाकर आपरेशन को अंजाम दिया जा सकता है. इनके जरिए दुश्मन की सीमा में सैनिकों भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जम्मू कश्मीर की जम्मू में आयोजित होने जा रही एक रक्षा प्रदर्शनी में सेना ने इन हथियारों का प्रदर्शन किया और इनके महत्व के बारे में बताया. इस बहुउद्देशीय उपकरण का नाम म्यूल है और सेना ने इसको निजी क्षेत्र के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर बनाया है.
#WATCH | Multi-utility legged equipment (MULE) developed for the Indian Army showcased at the North Tech Symposium 2023 in Jammu pic.twitter.com/hxPn860H2a
— ANI (@ANI) September 13, 2023