Rajnath Singh Pakistan Insulting Quotes: पहलगाम आतंकी हमले बाद लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. रक्षा विशेषज्ञों ने माना है ये अपने आप में अलग तरह का ऑपरेशन था जो पड़ोसी देश के लिए विनाशकारी साबित हुआ. उधर पाकिस्तान इसे अपनी बड़ी जीत बता रहा. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उसे करारा जवाब देते हुए घोर बेइज्जती की. उन्होंने सख्त सदेश देते हुए कह दिया है कि भारत ने पाकिस्तान को अभी प्रोबेशन पर रखा है. अगर गतिविधियां ठीक नहीं रहीं तो भारत आगे और कठोर कदम उठाएगा.
उन्होंने कहा, “भुज पाकिस्तान के खिलाफ जीत का साक्षी बना है. ऑपरेशन सिंदूर का नाम पीएम मोदी ने दिया. दुनिया ने देखा कि आपने बाद की कार्रवाई में उनके कई एयरबेस भी तबाह कर दिए. भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए उनके किसी भी हिस्से को निशाना बनाने में सक्षम हैं. अब भारत में बने भारतीय हथियार भी अचूक हैं. ये दुनिया ने देख लिया है. आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए इस अभियान को नेतृत्व एयरफोर्स ने किया.”
राजनाथ सिंह ने इस तरह की पाकिस्तान की घोर बेइज्जती
1. भारतीय वायुसेना के 23 मिनट पाकिस्तानी सरजमीं पर पल रहे अजगर को कुचलने के लिए काफी हैं
2. जितनी देर में लोग नाश्ता पानी निपटाते हैं, उतनी देर में सैनिकों ने दुश्मनों को निपटा दिया.
3. ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को तो पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है. हमारे यहां कहावत है दिन में तारे देखना लेकिन ब्रह्मोस ने उन्हें रात के अंधेर में दिन का उजाला दिखा दिया.
4. अभी भारत ने पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा है.
5. अभी तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे.
6. पाकिस्तान की उसकी मैं बात ही क्या करूं आपसे. वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है. अभी आपने सुना ही होगा कि कैसे वह फिर एक बार, IMF के पास कर्ज मांगने गया.
7. दूसरी तरफ हमारा देश है हम, आज उन देशों की श्रेणी में आते हैं, जो IMF को कर्ज देते हैं, ताकि IMF गरीब देशों को कर्ज़ दे सके.
8. आईएमएफ के पैसे का दुरुपयोग होगा, ऐसा मेरा मानना है. क्या आईएमएफ की ओर से इसे इनडायरेक्ट फंडिंग नहीं माना जाएगा? आज के दिन में पाकिस्तान को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायाता टेरर फंडिंग से कम नहीं है. आईएमएफ पुनर्विचार करे और आगे भी ऐसी फंडिंग से बचे.
9. सौंदर्य नहीं, संकल्प का प्रतीक है ऑपरेशन सिंदूर. यह खतरे की वो लाल लकीर है जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है.
10. उन्होंने धर्म देखकर बेगुनाहों की जान ली, यह पाकिस्तान का कर्म था. हमने उनका कर्म देखकर उनका खात्मा किया, यह हमारा भारतीय धर्म था.
ये भी पढ़ें: गोला-बारूद, नए लड़ाकू विमान, मिसाइलें और सबमरीन… भारत कर रहा जंग की तैयारी! खर्च करेगा 50 हजार करोड़