Jagan Mohan Reddy’s Mansion: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नए आवास को बीजेपी ने ‘शीशमहल’ नाम दिया था. पूरे दिल्ली चुनाव में यह सबसे बड़ा मुद्दा बना रहा. नतीजा यह हुआ कि केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा सके. ‘शीशमहल’ की चर्चा तो खत्म हो गई लेकिन आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन के बंगले की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.
जब से यह बंगला बनना शुरू हुआ था, तभी से यह चर्चा का केंद्र था. बनने के बाद भी खूब बातें हुई. अब जब इस बंगले के अंदर की तस्वीरें सामने आई है तो एक बार फिर यह बंगला सुर्खियों में है.
दरअसल, 10 एकड़ में बने इस बंगले के अंदर जो लग्जरी चीजें नजर आ रही हैं, वह होश उड़ा देने वाली हैं. दरवाजे पर हुई नक्काशी देखें या दीवारें, झूमर या टी-टेबल को देखें या फिर मार्बल को देखें, यहां सब कुछ ऐसा है, जो आपको राजमहल का अनुभव देगा.
500 करोड की लागत!
विशाखापट्टनम में रशिकोंडा हिल पर यह बंगला बनाया गया है. पहाड़ को काटकर बनाया गए इस बंगले के सामने आपको विशाल महासागर नजर आएगा. जिस लोकेशन पर यह बंगला है, वह तो मंत्रमुग्ध करने वाली है ही, लेकिन बंगले के अंदर और बाहर की खूबसूरती भी हैरान कर देने वाली है. इस बंगले को बनाने में करीब 500 करोड़ की लागत का अनुमान है.
जगन मोहन जब मुख्यमंत्री थे, तब इस बंगले का काम शुरू हुआ था. अब वह सत्ता में नहीं हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने जगन मोहन की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था. चुनाव के दौरान टीडीपी ने इस बंगले को मुद्दा भी बनाया था.
10-10 लाख के कमोड!
टीडीपी का आरोप है कि इस बंगले में सरकारी धन लगाया गया है. टीडीपी का कहना है कि इस हवेली में लगाए गए बाथटब की कीमत 40-40 लाख रुपए और एक-एक कमोड के दाम 10-10 लाख से ज्यादा हैं. आरोप यह भी है कि इस बंगले को बनाने में तटीय विनियमन क्षेत्र के मानदंडों का उल्लंघन किया गया. अब देखना यह होगा कि क्या नायडू सरकार इस बंगले पर आगे क्या एक्शन लेती है.
यह भी पढ़ें…