Friday, November 22, 2024
HomeIndiaकोलकाता एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के पास लगी आग, मची अफरातफरी

कोलकाता एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के पास लगी आग, मची अफरातफरी

Kolkata Airport Fire Update: कोलकाता के एयरपोर्ट के अंदर बुधवार (14 जून) की रात आग लग गई. टर्मिनल के अंदर से सभी यात्रियों को निकालने के लिए एयरपोर्ट के अधिकारियों के पहुंचने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. 

शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. करीब 9 बजकर 12 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का बयान 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) एयरपोर्ट कोलकाता के मुताबिक, चेक-इन एरिया पोर्टल D पर रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर मामूली आग और धुआं था. रात 9 बजकर 40 मिनट तक इसे काबू कर लिया गया था. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की उपस्थिति के कारण प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया है. संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 

अमृतपाल सिंह के मददगार अवतार खांडा की हालत नाजुक, भारतीय दूतावास पर हमले के बाद हुई थी गिरफ्तारी



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments