Saturday, July 26, 2025
HomeIndiaAramghar Flyover Inauguration: अरामघर फ्लाईओवर पर AIMIM के झंडे, ओवैसी करेंगे उद्घाटन,...

Aramghar Flyover Inauguration: अरामघर फ्लाईओवर पर AIMIM के झंडे, ओवैसी करेंगे उद्घाटन, फिर क्यो

Hyderabad Infrastructure: लंबे समय से प्रतीक्षित अरामघर-जू पार्क फ्लाईओवर का उद्घाटन सोमवार (6 जनवरी) को शाम 4 बजे होने जा रहा है. ये फ्लाईओवर हैदराबाद के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए एक अहम कदम माना जा रहा था, लेकिन इसके उद्घाटन से पहले ही यह राजनीतिक विवादों में घिर गया है.

यह फ्लाईओवर 4.04 किलोमीटर लंबा और छह लेन वाला है जो अरामघर को नेहरू जूलॉजिकल पार्क से जोड़ता है. इसके माध्यम से शास्त्री पुरम, काला पत्थर, दारुल उलूम, शिवरामपल्ली और हसन नगर जैसे प्रमुख इलाकों में यातायात की समस्या में कमी आने की उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट से हैदराबाद में यातायात की भीड़-भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी.

उद्घाटन में राजनीतिक विवाद

अरामघर-जू पार्क फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के हाथों किया जाएगा, लेकिन बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने इसका विरोध किया है. उनका आरोप है कि फ्लाईओवर को सजाने के लिए AIMIM के झंडों का इस्तेमाल किया गया है जो कांग्रेस पार्टी और AIMIM के बीच एक ‘अस्वस्थ गठबंधन’ को दर्शाता है.

राजा सिंह ने कहा “यह एक सरकारी परियोजना है जो करदाताओं के पैसे से वित्त पोषित है. फ्लाईओवर को समावेशिता का प्रतीक होना चाहिए न कि राजनीतिक प्रचार का मंच.” उनके इस बयान ने सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में तीखी बहस को जन्म दिया है.

हैदराबाद की यातायात स्थिति में सुधार की उम्मीद

अरामघर-जू पार्क फ्लाईओवर का उद्घाटन हैदराबाद की इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए एक अहम कदम साबित होने वाला था, लेकिन इसके आस-पास के राजनीतिक विवादों ने इसके असल उद्देश्य यातायात की समस्या को हल करने और शहरी गतिशीलता में सुधार को लेकर ध्यान भटका दिया है. फ्लाईओवर के उद्घाटन पर विवाद के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि ये प्रोजेक्ट हैदराबाद की यातायात स्थिति में पॉजिटिव बदलाव लाएगी और शहरवासियों को राहत देगी. 

ये भी पढ़ें: HMPV Virus First Case In India: भारत में आ गया चीन का खतरनाक HMPV वायरस! दिल्ली-महाराष्ट्र समेत किन राज्यों पर खतरा, जानें एडवाइजरी

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments