Meghalaya Election 2023: मेघालय में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन इसी बीच नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. तीन विधायकों ने गुरुवार (5 जनवरी) को अपनी-अपनी पार्टी और एलएलए पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है.
सूत्रों ने बताया कि हेमलेट डोहलिंग (मायलीम), सैमलिन मालनगियांग (सोहियोंग) और जेसन सॉकमी (उमसिंग) सत्ताधारी दल नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल हो सकते हैं. डोहलिंग और सॉकमी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट से थे तो मलनगियांग हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से इस्तीफा दिया है.
कौन हैं विधायक?
कोनराड संगमा सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री डोहलिंग पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस (PDA) के विधायक थे और पूर्वी खासी हिल्स जिले में माइलीम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. री भोई जिले में उमसिनिंग का प्रतिनिधित्व करने वाले पीडीए के एक अन्य विधायक जेसन सॉकमी मावलोंग और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के विधायक सैमलिन मालनगियांग ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया. मालनगियांग पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोहियोंग निर्वाचन क्षेत्र के एमएलए थे.
विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि उनके सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल होने की संभावना है. पीडीए और एचएसपीडीपी राज्य में एनपीपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (MDA) का हिस्सा हैं.
इस्तीफों का दौर जारी
फूलबाड़ी से एनपीपी विधायक एसजी एस्मातुर मोमिनिन, पूर्व विधायक रोबिनस सिनगकोन के भी इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. अभी तक करीब कुल 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इसी के साथ मार्च में होने वाले मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है.
यह भी पढ़ें-