संसद सुरक्षा चूक मामले में कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद है जहां देश की सबसे महत्वपूर्ण फोरेंसिक लैब में मनोरंजन D और सागर शर्मा का नार्को टेस्ट करवाया जा रहा है.
संसद सुरक्षा चूक मामले में 6 में से पांच आरोपियों को पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस परीक्षन अभी गुजरात मे चल रहा है. स्पेशल सेल की टीम अभी गुजरात के अहमदाबाद में मौजूद है. उम्मीद जताई जा रही है की शुक्रवार तक सभी टेस्ट पूरा हो पाएंगे. पांच आरोपियों में सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत हैं शामिल हैं.
सभी पांच आरोपियों की पॉलीग्राफ जांच होगी. वहीं, सागर और मनोरंजन को नार्को-एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग परीक्षणों से भी गुजरना होगा.