Lok Sabha Elections 2024: राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति मामले (Excise Policy Scam) में पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी अब आप (AAP) के लिए एक बड़ा मुद्दा बनती दिख रही है. पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी के बीच अब दिल्ली और अन्य राज्यों में चुनाव अभियान शुरू करने की योजना बना रही है. माना जा रहा है कि यह पूरा अभियान वरिष्ठ नेता की गिरफ्तारी पर केंद्रित होगा.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किया था. उनकी जमानत की सुनवाई से एक दिन पहले गुरुवार को उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. सिसोदिया ने अपने खिलाफ लगे हर आरोप से इनकार किया है और आम आदमी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित विच-हंट करार दिया है.
डोर-टू-डोर अभियान की योजना
नाम न छापने की शर्त पर आप के एक नेता ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में अपने काम के कारण सिसोदिया ने बड़ी प्रतिष्ठा अर्जित की है. यहां तक कि जो लोग सोचते हैं कि सिसोदिया ने कुछ गलत किया है उन्हें भी लगता है कि गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं थी. लोगों का कहना है कि सिसोदिया जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रहे थे. उनकी इसी छवि के साथ आप दिल्ली में एक आक्रामक डोर-टू-डोर अभियान की योजना बना रही है. आप के कार्यकर्ता हर घर में जाकर लोगों से बातचीत करेंगे.
‘83.6 प्रतिशत लोगों ने किया सिसोदिया की गिरफ्तारी’
आप नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पार्टी ने राजधानी में 250 वार्डों के प्रतिनिधियों को डोर-टू-डोर अभियान चलाने के लिए प्रशिक्षित किया है. इसमें भाजपा की तरफ से केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर लोगों को उजागर किया जाएगा. आप इस अभियान को 13 मार्च से शुरू करेगी. आप नेता ने कहा कि पिछले हफ्ते पार्टी की तरफ से किए गए एक सर्वे के अनुसार 11 विधानसभा क्षेत्रों के 83.6 प्रतिशत लोगों ने सिसोदिया की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है.
ये भी पढ़ें: