Thursday, November 21, 2024
HomeIndiaभारत का अग्नि-4 vs पाकिस्तानी शाहीन-3, जानें कौन ज्यादा शक्तिशाली?

भारत का अग्नि-4 vs पाकिस्तानी शाहीन-3, जानें कौन ज्यादा शक्तिशाली?

India vs Pakistan Missile: भारत ने दो साल बाद अपनी ताकतवार इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) Agni-4 का सफल परीक्षण किया. डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर 6 सितंबर 2024 को यह टेस्टिंग की है. इससे पहले जून 2022 में इसका परीक्षण किया गया था. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने शाहीन-3 मिसाइल को सबसे खतरनाक मानता है. पाकिस्तान ने शाहीन-3 मिसाइल का नवंबर 2015 में परीक्षण किया था. 

पाकिस्तान के शाहीन-3 की ताकत 

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास गजनी, गौरी और बाबर जैसी कई मिसाइलें भी हैं, जो काफी ताकतवर हैं. पाकिस्तान ने शाहीन-3 से पहले इस सीरीज की दो और मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है. इन दोनों मिसाइलों की रेंज क्रमशः 900 और 1500 किलोमीटर तक है, जो सतह से सतह पर मार करने वाली है. पाकिस्तान के शाहीन-3 मिसाइल की रेंज की बात करेंतो यह 2750 किलोमीटर तक परमाणु हथियारों को ले जा सकती है. हालांकि भारत के पास इस मिसाइल को रोकने वाला डिफेंस सिस्टम भी मौजूद है.

भारत के अग्नि-4 की ताकत

भारत मिसाइल के मामले में पाकिस्तान से काफी आगे है. भारत के पास पाकिस्तानी समेत चीन की मिसाइलों को भी डिफेंस करने की क्षमता है. भारत के अग्नि-4 की रेंज की बात करें तो यह 4000 किलोमीटर तक मार कर सकती है. 20 मीटर लंबी यह मिसाइल 1,000 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकती है और इसे रोड-मोबाइल लॉन्चर से दागा जा सकता है. अग्नि-4 मिसाइल 900 किलोमीटर की ऊंचाई तक सीधा उड़ सकती है. इसकी सटीकता 100 मीटर है, जिसका मतलब है कि यह हमला करते वक्त 100 मीटर के दायरे में आने वाली चीजों को तबाह कर देती है.

साल 2012 में परीक्षण के दौरान अग्नि-4 ने 20 मिनट में 3,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की थी. यह उस समय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का उड़ाया गया सबसे लंबी दूरी का मिशन था. अग्नि-4 मिसाइल को पहले अग्नि-2 प्राइम कहा जाता था.

ये भी पढ़ें :  ‘माफिया के साथ मंच नहीं शेयर करूंगा…’ प्रेस कॉफ्रेंस छोड़ भागे बीजेपी पूर्व सांसद, पार्टी की अयोध्या इकाई में ऑल इज वेल?

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments