Lawrence Bishnoi Gang member: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के का बड़ा गैंगस्टर दुबई से डिपोर्ट होकर भारत लाया गया. दिल्ली के नजफगढ़ डबल मर्डर केस का मुख्य मास्टरमाइंड है. आरोपी का नाम हर्ष उर्फ चिंटू है, जिसे दुबई से डिपोर्ट किया गया है. वो UAE से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान संभाल रहा था. UAE में बैठे-बैठे ही हर्ष उर्फ चिन्टू ने दिल्ली- NCR और राज्यों के लोगों को कई धमकी वाले कॉल किए थे.
हर्ष उर्फ चिंटू से जुड़े केस को क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन लीड कर रहे थे. बता दें कि हर्ष उर्फ चिन्टू योगेश टुंडा का भांजा है, जो फिलहाल जेल में है.योगेश टुंडा वही गैंगस्टर है, जिसने तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करवाई थी, जो लॉरेंस का करीबी बताया जाता है.