Jammu Kashmir Encounter: सोपोर के राफियाबाद में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में एक और आतंकी मारा गया. सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल के संयुक्त ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है. बताया जा रहा है कि इलाके में अभी और आतंकी हो सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर बीते कुछ दिनों से पुलिस के साथ मिलकर सेना आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. सोमवार को आतंकवादियों ने सोमवार (19 अगस्त 2024) को डुडु के चील इलाके में संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार शहीद हो गए थे.