Mangalore News: हिंदुत्व के विचारक सावरकर के नाम पर सुरथकल चौराहे का नामकरण करने के प्रस्ताव पर कांग्रेस सदस्यों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद शनिवार को मंगलुरु नगर निगम (MCC) की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस पार्षद नवीन डिसूजा (Naveen D’Souza) ने बैठक शुरू होते ही आपत्ति जताते हुए कहा कि एजेंडे में शामिल किए जाने से पहले प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं हुई थी.
उन्होंने कहा कि निगम को यातायात चौराहे का नाम बदलने के बजाय विकास कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए. इसके बाद कांग्रेस के पार्षद सावरकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हॉल के बीचो-बीच चले आए. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्य सचेतक प्रेमानंद शेट्टी ने कहा कि पिछली बैठक में प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया था और आदेश पारित होने के बाद इसे मुद्दा बनाना उचित नहीं है.
कांग्रेस सदस्यों ने की नारेबाजी
कांग्रेस सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी, जबकि बीजेपी सदस्यों ने सावरकर की प्रशंसा में नारेबाजी की, जिससे बैठक हॉल में शोर शराबे का माहौल दिखा. महापौर जयानंद अंचन ने बैठक को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया. बैठक दोबारा शुरू होने पर महापौर ने कहा कि सभी विपक्षी सदस्यों की आपत्ति दर्ज कर प्रस्ताव को स्वीकार किया जा रहा है.
ताज़ा वीडियो