Thursday, April 24, 2025
HomeIndiaसीबीआई ने तेलंगाना में जीएसटी अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा, छापेमारी में...

सीबीआई ने तेलंगाना में जीएसटी अधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा, छापेमारी में अहम दस्तावेज बरामद

CBI Investigation: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तेलंगाना के मेडक जिले में जीएसटी (GST) अधीक्षक को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये मामला एक कारोबारी से जीएसटी नंबर (GSTIN) की निलंबन प्रक्रिया को रद्द करने के बदले में रिश्वत मांगने का है.

सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार (21 मार्च) को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. व्यापारी ने शिकायत की थी कि जीएसटी अधीक्षक ने उसके फर्म के GSTIN को फिर से एक्टिव करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी क्योंकि उसका फर्म जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने की वजह से निलंबित कर दिया गया था. सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को शुक्रवार (21 मार्च) को मेडक जिले में स्थित जीएसटी ऑफिस में 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार (22 मार्च) को न्यायालय में पेश किया गया.

आरोपी के घर और ऑफिस पर सीबीआई की कार्रवाई

सीबीआई ने आरोपी के मेडक और हैदराबाद स्थित घर और ऑफिस पर छापे मारे. इसके अलावा बिहार के जहानाबाद में उसके पैतृक निवास पर भी तलाशी ली गई. इस दौरान कई अहम डॉक्यूमेंट्स और संदिग्ध कागजात बरामद हुए हैं. इन सबूतों के आधार पर सीबीआई अब आगे की जांच कर रही है.

सीबीआई और एजेंसियों की भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई

वस्तु एवं सेवा कर (GST) प्रणाली से सरकार को रेवेन्यू हासिल होता है, लेकिन भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. हाल ही में सीबीआई (CBI) और अन्य एजेंसियों ने इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई की है. 2023 में भी कई शहरों में जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई थी जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कई अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा गया था. सीबीआई का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच लगातार जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Noida Sports City Scam: सीबीआई के निशाने पर नोएडा स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट, 9,000 करोड़ की हेराफेरी का पर्दाफाश, किन पर गिरेगी गाज?

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

7 game casino