Wednesday, December 11, 2024
HomeIndiaसीएम और डिप्टी CM के फैसले पर इन दो नेताओं ने जताई...

सीएम और डिप्टी CM के फैसले पर इन दो नेताओं ने जताई नाराजगी, कहा- कम से कम मुझे…

G Parameshwara On Karnataka CM: कर्नाटक की सत्ता पर कांग्रेस काबिज हो चुकी है. राज्य में सीएम की कुर्सी को लेकर मचा घमासान अब खत्म हो गया है. कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को राज्य का नया सीएम और सिर्फ एक यानी डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है.

पार्टी आलाकमान के इस फैसले से कांग्रेस के नेता जी परमेश्वर और एमबी पाटिल नाराज बताए जा रहे हैं. सिद्धारमैया की पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे जी परमेश्वर ने पार्टी के इस फॉर्मूले पर सवाल भी उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को सीएम और शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने के फैसले से दलित समुदाय आहत हुआ है.

दोनों नेताओं का मंत्री बनना तय
कर्नाटक में कांग्रेस की पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे जी परमेश्वर ने आलाकमान के फैसले पर नाराजगी जताई है. परमेश्वर ने कहा कि राज्य में दलित सीएम की मांग काफी ज्यादा थी, लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. दलित समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, उन्हें ठेस पहुंची हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मैं भी सरकार चला सकता था. अगर, सीएम नहीं तो कम से कम मुझे डिप्टी सीएम तो बनाना चाहिए था. बता दें कि जी परमेश्वर दलित समुदाय और एमबी पाटिल लिंगायत से आते हैं. इन दोनों नेताओं ने सीएम और डिप्टी सीएम के फैसले पर कांग्रेस आलाकमान के पास अपनी नाराजगी व्यक्त की है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं का मंत्री बनना तय है.

सीएम और डिप्टी सीएम का आधिकारिक एलान
केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सीएम और डिप्टी सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नामों का एलान किया. वेणुगोपाल ने कहा कि राज्य में एक ही डिप्टी सीएम होगा.

2024 के लोकसभा चुनाव तक शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की जीत का सेहरा कर्नाटक की जनता के सिर पर बंधता है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सभी नेताओं ने कड़ी मेहनत की, यह सामूहिक नेतृत्व की जीत है. हमारे दोनों नेता सीएम बनने के काबिल हैं. दोनो प्रदेश को अच्छा चला सकते हैं.

बेंगलुरु में होगा शपथ ग्रहण
कर्नाटक के नये सीएम के रूप में सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम के रूप में डीके शिवकुमार का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार (20 मई) की दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में कांग्रेस नेतृत्व की मौजूदगी में होगा.

गौरतलब है कि 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. सत्तारूढ़ बीजेपी और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस को क्रमशः 66 और 19 सीटें मिली थीं.

ये भी पढ़ें- Karnataka Result: कैसी होगी कैबिनेट, कौन-कौन मंत्री… चर्चा करने फिर दिल्ली जाएंगे- पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments