Thursday, January 2, 2025
HomeIndia'पाकिस्तान के परमाणु बम से डरें ममता दीदी, हम लेकर रहेंगे PoK',...

‘पाकिस्तान के परमाणु बम से डरें ममता दीदी, हम लेकर रहेंगे PoK’, बंगाल से अमित शाह ने भरी हुंकार

Amit Shah in West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पाकिस्तान के परमाणु बम से डर लगता हो, लेकिन हम पीओके लेकर रहेंगे. बंगाल के कांथी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष का नारा देकर सत्ता में आईं ममता ने इस नारे को बदलकर मुल्ला, मदरसा और माफिया कर दिया है.

लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है. इन पांच चरणों के चुनाव में बीजेपी 310 सीट पार कर चुकी है. ममता दीदी के इंडी अलायंस (इंडिया गठबंधन) का सूपड़ा साफ हो गया है. इस बार बंगाल में भी 30 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं.” उन्होंने कहा, “बंगाल में बीजेपी की 30 सीटें आते ही टीएमसी खंड-खंड हो जाएगी और ममता दीदी की सरकार की विदाई हो जाएगी.”

 

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments