Breaking News Live Updates 30th October’ 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे. यहां वडोदरा में देश के पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला रखेंगे. साथ ही वडोदरा में सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण होगा. स्पेन की एयरबस डिफेंस कंपनी और टाटा कॉन्सोर्टियम ये प्लांट लगा रहा है. सबसे पहले भारतीय वायुसेना के लिए सी-295 मीडियम-लिफ्ट मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स का यहां निर्माण होगा.
आज मन की बात का 94वां एपिसोड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. हर महीने के अंतिम रविवार सुबह 11 बजे आकाशवाणी और डीडी चैनलों पर प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 94वां एपिसोड है. प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है.
दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की कगार पर
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने शनिवार 29 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तुरंत लागू करें. इन पाबंदियों में निर्माण और विध्वंस करने से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी.